लिखित परीक्षा में किसी और को था बैठाया
प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुरामुफ्ती पुलिस ने एसएससी की परीक्षा से तीन मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को सूचना पर थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह, दरोगा कुलदीप शर्मा ने पुलिस टीम के साथ पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर स्थित अभय मेमोरियल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में एसएससी की स्टेनोग्राफर परीक्षा के स्किल टेस्ट (शार्ट हैंट और टाइपिंग) के दौरान तीन मुन्ना भाई गिरफ्तार कर लिए गए। तीनों ने लिखित परीक्षा में किसी और को बिठाकर परीक्षा पास की थी। बायोमैट्रिक परीक्षण के दौरान तीनों पकड़े गए। तीनों परीक्षार्थियों के पीछे किसी बड़े साॅल्वर गैंग का हाथ बताया जा रहा है। जांच की जा रही है।
बृहस्पतिवार को अभय मेमोरियल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, सल्लाहपुर में स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट का आयोजन किया गया था। टेस्ट से पहले बायोमेट्रिक परीक्षण के समय जब अंगूठे के निशान की जांच की गई तो सचिन पटेल निवासी हरिसेनगंज मऊआइमा, धर्मेंद्र पटेल निवासी सुखई का पूरा सोरांव और अश्विनी देव सिंह निवासी भगतपुर, मुरादाबाद पकड़े गए। क्योंकि जो फिंगर प्रिंट लिखित परीक्षा के दौरान लिए गए थे, वह मैच ही नहीं कर रहे थे। उनकी एडमिट कार्ड से फोटो मिलाई गई। फोटो में मिक्सिंग की गई थी। प्रारंभिक पूछताछ के बाद तीनों को पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस को शक है कि तीनों परीक्षार्थियों ने यह काम अकेले नहीं किया है। सॉल्वर गिरोह ने परीक्षा में सेंध लगाई है। हो सकता है कि गिरोह में और भी कई लोग शामिल हों। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। तीनों ने बताया कि वे लिखित परीक्षा में कमजोर थे, इस कारण सॉल्वर को बिठाया गया। टाइप और शार्टहैंड में उनकी प्रैक्टिस बहुत अच्छी थी। इसी कारण वे टेस्ट देने आ गए थे। तीनों परीक्षार्थियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों मुन्ना भाई के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।