रेलवे ट्रैक के पास काफी देर से घूम रहा था, गाड़ी आते ही दौड़ पड़ा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के बारा में ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना शनिवार देर शाम की है। घूरपुर थाना क्षेत्र के राधाकृष्णन इंटर कॉलेज के पीछे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे एक युवक ने छलांग लगा दी, जब तक वहां आसपास खेतों में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक ट्रेन की टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर मौजूद भीम लाल पटेल ने बताया कि युवक रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रहा था, जिसे देखकर लोगों ने पूछा तो वह कुछ नहीं बोल। ट्रेन को आता देख अचानक वह ट्रेन की तरफ दौड़ पड़ा। टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घूरपुर पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल पर मौजूद घूरपुर थाने के उपनिरीक्षक पंकज कुमार ने बताया गया कि मृतक की पहचान बारा थाना क्षेत्र के परसरा गांव निवासी रजनीश पांडेय पुत्र राजकुमार पांडेय के रूप में की गई है। वहीं पुलिस ने युवक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी। युवक के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।