मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जनसुनवाई अभियान के तहत क्षेत्र के ग्राम पंचायत सींकी कला में जनपंचायत आयोजित करके ग्रामीणों द्वारा जनसमस्याओं पर मंथन किया गया। जनसुनवाई फाउंडेशन के बैनर तले पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम विकास मापी सूचकांक का आकलन हुआ, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, उन्नत खेती, प्रधानमंत्री आवास, ग्राम विकास निधि सहित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय स्थिति को उपस्थित ग्रामीणों ने संतोष जनक बताया। जबकि ग्राम पंचायत में हो रही चोरी की घटनाओं पर ग्रामीणों द्वारा चिंता ब्यक्त की गई। जनपंचायत में उपस्थित ग्रामीण अशोक सिंह ने बताया कि दो समरसेबिल,व एक पम्पिंगसेट चोरी हुई किन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की गई, जबकि विवेक सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत दो महीने पहले घर के पास से मोटरसाइकिल की चोरी को पुलिस द्वारा पंजीकृत नहीं किया गया। उमाशंकर की शिकायत भी पुलिस से ही है कि दुकान का ताला-तोड़कर डकैती हुई नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तक पंजीकृत नहीं किया गया बल्कि पीड़ित पर पुलिस का दबाव है कि समझौता कर लो सामान वापस दिला दिया जाएगा। जनपंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी व जनसुनवाई अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक जयप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है जिसमें थाना -मेजा में प्राथमिकी दर्ज न होने की कई घटनाएं सामने आई हैं।जिसको लेकर पुलिस कमिश्नर प्रयागराज से वार्ता भी की गई है। यदि मेजा पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो शीघ्र ही प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री तक मिलकर क्षेत्रीय घटनाओं से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर उच्च न्यायालय अधिवक्ता नन्दलाल पटेल, फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता कमलेश प्रसाद मिश्र व जनपद प्रभारी विवेक सिंह, धनंजय सिंह,राजा,अंकुरसिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हुए।