नैनी, प्रयागराज (अखिलेश शुक्ला )। नैनी थाना क्षेत्र के कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय के समीप शनिवार की शाम पल्सर सवार बदमाशों ने पत्रकार की जेब से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र एवं नैनी कोतवाली की पुलिस फोर्स पहुंची, पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनी थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी गौरव केसरवानी एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में नैनी क्षेत्र से बतौर संवाददाता काम करते हैं। बताते हैं, कि शनिवार को किसी काम से वह बाइक से मेजा गए थे, वहां से लौटते वक्त जैसे ही वह नैनी थाना क्षेत्र स्थित कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय के समीप पहुंचे, तभी पीछे से पल्सर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी जेब से मोबाइल लूट कर फरार हो गए। कुछ दूर तक उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया। उसके बाद बदमाश आंखों से ओझल हो गए। घटना की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र एवं नैनी कोतवाली की पुलिस फोर्स पहुंची जांच पड़ताल शुरू की।