चित्रकूट से पढ़ने आया छात्र हाईस्कूल में हुआ फेल, यूट्यूब से सीखा वाहन चुराने का तरीका, चोरी की 21 बाइक बरामद
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज कमिश्नरेट के नैनी कोतवाली पुलिस ने पुराने यमुना पुल के नीचे से एक बड़े अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पढ़ने लिखने वाली उम्र में पढ़ाई छोड़कर चोरी के धंधे में उतरे 7 लड़को को पुलिस ने पकड़ा है। उनकी उम्र 19 से 22 साल तक की है। इस गिरोह की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 21 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
इस गिरोह का सरगना हाई स्कूल फेल है। जिसने यूट्यूब के जरिए गाड़ियों का लाक तोड़ने और तर काटकर बिना चाभी के बाइक स्टार्ट करने का गुण सीखा था। उसने गिरोह के सभी सदस्यों को ट्रेनिंग भी दी थी। यह सभी शादी घर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आसपास से बिना चाभी के मोटरसाइकिल स्टार्ट कर देते है। मोटरसाइकिल को चोरी करने एवं गाड़ियों के पुर्जों में हेरफेर कर उसके चेचिस नंबर को मिटाकर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम करते थे। इस कार्य में प्राप्त धन रुपए रचित श्रीवास्तव सभी में बाटता था।
गैंग सरगना प्रियम उर्फ रचित श्रीवास्तव निवासी डभौरा, बरगढ़ चित्रकूट का रहने वाला है। उसके पिता मुंबई में प्राइवेट काम करते है। वह नैनी के चाका में मछली गेट शक्ति नगर चौक के पास किराए का कमरा लेकर रहता था। एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ता था। जहां हाईस्कूल में फेल हो गया था। इसकी उम्र महज 19 साल है। इसके गैंग में राजू हरिजन निवासी छोटा चाका, नैनी, राजकुमार उर्फ रिंचू निवासी महेवा खान चौराहा, नैनी, अरबाज अहमद निवासी घूरपुर खास, घूरपुर, मलखान सिंह निवासी घूरपुर, मोहम्मद कैफ उर्फ छोटू निवासी महेवा नई बस्ती, नैनी, संजय कुमार निवासी घूरपुर शामिल थे।
डीसीपी यमुनानगर संतोष कुमार मीणा ने बताया कि यह सभी एक गैंग से संबंधित हैं। कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर वाहनों को 3 से 10 हजार में ऐसे ग्रामीणों को बेच दिया करते थे। जिनको सस्ते गाड़ियों की जरूरत होती थी। इनकी निशानदेही पर अभी तक 21 और गाड़ियां बरामद की गई हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि इनके गैंग के और कोई सदस्य है या नहीं। इनके द्वारा और कितनी गाड़ियों की चोरी की गई है। यह गाड़ियां कहां बेची गई है। इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुराने यमुना पुल के नीचे झाड़ियों में छिपा कर रखी गई थी।
13 मोटर साइकिल गिरफ्तार चोरों के कब्जे से मौके से चोरी की 07 मोटरसाइकिल बरामद की गई। इनकी निशानदेही पर पुराने यमुना पुल के नीचे झाड़ियों के पास छिपाकर रखी गयी। चोरी की 13 अन्य मोटरसाइकिल व एक कटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई। उनके पास ग्राइण्डर मशीन, वाहन काटने के उपकरण व 2220 रुपए नकद बरामद की गई है। ये लोग ग्राइंडर मशीन से चेचिस नंबर खुरच देते थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को मिला 25 हजार का ईनाम गिरफ्तारी एवम बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, निरीक्षक अपराध मो. अली खान, एसआई संदीप यादव, एसआई सन्तोष कुमार सिंह, एसआई सुरेन्द्र कुमार यादव, एसआई सुमित त्रिपाठी, एसआई उपेन्द्र तिवारी, एसआई अमित कुमार सिंह, एसआई विपिन कुमार पाल, हे.का. जुबैर खां, हे.का. विजय कुमार यादव, का. संजय कुमार यादव, का. उमेश यादव, का. अमित यादव, का. संजय कुमार थाना नैनी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज शामिल थे। पुलिस टीम को आला अधिकारियों ने 25 हजार रुपए का इनाम दिया है।