Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह मेजा में चौबीस कन्याओं के हाथ हुए पीले

 


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन ब्लाक मेजा परिसर में किया गया, जिसमें 24 वर-वधू ने धार्मिक रीति रिवाज से जयमाला डाल कर एक दूसरे के हो गए।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख मेजा गायत्री मिश्रा ने सभी वर को तिलक लगाकर बारात विदा कर रस्म अदायगी की।वर पक्ष के सभी लोग सीओ आफिस के सामने स्थित शिव मंदिर से वंदना कर डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए विवाह मंडप में पहुंचे। जहां प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगाप्रसाद मिश्र ने सभी दूल्हों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसके बाद पंडित चिंतामणि शुक्ल और प्रकाशचंद्र शुक्ल ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ उपस्थित वर वधू का विवाह संपन्न कराया।  विवाह संपन्न होने के बाद सभी जोड़ों को और उनके परिवारजनों को भोजन भी करवाया गया। उसके बाद वर अपनी वधु को लेकर अपने घर के लिए विदा हुए तो  विदाई गीत बाबुल का यह घर बहना गाकर सबके आखों में आंसू लाने पर विवश कर दिया। कुछ कन्याओं ने विदाई के समय अपने मां बाप से अलग होते हुए रोते हुए दिखे।


बीडीओ ने बताया कि शासन से वधू को मिलने वाला सामान किसी कारण वश नहीं पहुंच सका।2,3 दिन बाद सामान आने पर उन्हें सौंप दिया जाएगा। इस सामूहिक विवाह में  जहां दो परिवारों ने आपस में संबंध  बनाए।वहीं 24 नव युगल दंपत्ति नए जीवन में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह बड़े ही धूमधाम से किया गया।विवाह के लिए कुल 27 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था,जिसमें उरुवा से 14 और मेजा 13 जोड़े थे, लेकिन उरुवा से एक और मेजा से दो जोड़ा किसी कारण वश कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके। विवाह समारोह खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद व खंड विकास अधिकारी उरुवा कुमार गौरव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।संचालन सचिव राजेश त्रिपाठी ने किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मेजा गायत्री मिश्रा,उनके प्रतिनिधि गंगाप्रसाद मिश्र,ब्लाक प्रमुख उरुवा आरती गौतम के प्रतिनिधि भोला गौतम सहित मेजा व उरुवा ब्लाक के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



सभी ने नव युगल दंपतियों को आशीर्वाद दिया।अंत में कार्यक्रम संयोजक सहायक विकास अधिकारी(समाज कल्याण) सुशांतु पांडेय ने सभी अतिथियों व वर बधू के परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए नव युगल दम्पतियों को आशीर्वाद प्रदान किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad