मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। कठौली गांव के समीप टोंस नदी के किनारे एक मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया। मगरमच्छ देखे जाने से गांव के लोगों मे चर्चाएं होती रही। उक्त गांव के समाजसेवी योगेश शर्मा ने मगरमच्छ मिलने का संबंधित लोगों को अवगत कराया। मगरमच्छ मिलने से लोगों मे भय व्याप्त है। गांव के लोगों का मानना है कि मगरमच्छ किनारे धूप लेने निकला होगा और रेत मे बाहर ही रह गया।