मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
ब्लाक संसाधन केंद्र मेजा में एफएलएम आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे एवं चतुर्थ बैच के समापन के अवसर पर जनपद स्तर से अनुश्रवण हेतु एसआरजी सुनील कुमार तिवारी उपस्थित हुए। उन्होंने एआरपी टीम के साथ मिलकर विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण उपरान्त अनुपालन के लिए कार्य योजना बनवाई।
बता दें कि खंड शिक्षा अधिकारी मेजा नीरज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में 6 फरवरी से यह प्रशिक्षण प्रारंभ है।इस प्रशिक्षण में समस्त प्रतिभागी उपस्थित रहे। एआरपी संदर्भ दाता टीम के द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का संचालन किया गया। नोडल एआरपी डॉ गोपाल कृष्ण यादव द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण कक्षा 4 व 5 के बच्चों को निपुण बनाने हेतु संचालित किया जा रहा है।