प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक अहमद का काफिला महोबा से निकल चुका है। महोबा से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का 14 किमी का सफर महोबा पुलिस एसटीएफ को स्काॅट दे रही है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि अतीक अहमद का काफिला शाम 5 बजे तक नैनी जेल पहुंच सकता है। कल शाम साबरमती जेल से प्रयागराज नैनी जेल लाने के लिए पुलिस अतीक को जब बाहर आ रही थी तो अतीक अहमद काफी गुस्से में देखा गया। इस दौरान साबरमती जेल से निकलते हुए अतीक के गुस्से की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
अतीक जब जेल से बाहर आ रहा था तो कैदी वाहन में बैठाने के लिए एक अधिकारी ने अतीक को आगे ले जाने के लिए धक्का दिया। इसके बाद अतीक ने तुरंंत अधिकारी को पीछे मुड़कर देखा। इसके बाद कैदी वाहन में अतीक अपने वजन के कारण चढ़ नहीं पा रहा था तो एक पुलिस जवान ने उसे धक्का देकर चढ़ाया तो अतीक को फिर गुस्सा आया।
नैनी जेल मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग की गई है । मिर्जापुर मार्ग पर स्थित गेट कसाई मोहल्ले की ओर से स्थित गेट पर पुलिस तैनात की गई है, जो किसी भी आगंतुकों को आने जाने नहीं दे रही। जेल के आसपास पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। डीआईजी जेल शैलेंद्र छुट्टी पर चले गए हैं। उनकी जगह जेल मुख्यालय से एके सिंह डीआईजी का चार्ज संभाल लिया है।