मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकास खंड उरुवा के सभी मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालय के यू डायस 2022-23 का डीसीएफ भरने हेतु आपके विद्यालय को आई.डी.,पासवर्ड बहुत दिनों पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय उरुवा से उपलब्ध कराया जा चुका है और कई बार निर्देश देने के बाद भी आपके द्वारा स्कूल प्रोफाइल, टीचर्स प्रोफाइल, स्टूडेंट्स प्रोफाइल पूर्ण रूप से अभी तक पूर्ण नही कराया गया है। जो आपके विद्यालय को प्रदत्त मान्यता की शर्तों व विभागीय निर्देशों का उलंघन है। अतः अनुरोध के साथ निर्देशित किया जाता है कि दो दिवस के अंदर उरुवा ब्लॉक के सभी विद्यालयों के यू डायस संबंधित फीडिंग पूर्ण करा लें।