मेजा प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा के सभी मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालय के यू डायस 2022-23 का डीसीएफ भरने करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है।उन्होंने बताया कि सांख्यिकी भरने के लिए सभी विद्यालय को आई.डी. पासवर्ड बहुत दिनों पूर्व कार्यालय से उपलब्ध करा दिया गया है और कई बार निर्देश भी दिए गए हैं।इसके बाद भी कुछ विद्यालय अभी भी हिला हवाले कर रहे हैं। ऐसे विद्यालयों से स्कूल प्रोफाइल, टीचर्स प्रोफाइल, स्टूडेंट्स प्रोफाइल को शीघ्र पूर्ण रूप से भरने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि जो विद्यालय अभी तक नही भर पाए हैं।वह दो दिन के अंदर अपने शंकुल प्रभारी से मिले या फिर बीआरसी आकर पूरा कर लें।उन्होंने सभी विद्यालयों के यू डायस संबंधित फीडिंग पूरा न करने की स्थिति में प्रदत्त मान्यता की शर्तों व विभागीय निर्देशों का उलंघन को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने की बात कही।