प्रयागराज (राजेश सिंह)। इविंग क्रिश्चियन कॉलेज में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और बास्केटबॉल के मैच खेले गये। बास्केटबॉल का पहला मैच बीएससी एवं बीए के बीच खेला गया। जिसमें बीएससी ने बीए को 36 के मुकाबले 6 अंको से हराया। दूसरा मैच बीए प्रथम और फिजिकल एजुकेशन के मध्य खेला गया। जिसमे फिजिकल एजुकेशन ने 30 के मुकाबले 20 अंको से मैच जीत कर फाइनल मे प्रवेश किया। फाइनल मैच फिजिकल एजुकेशन और बीएससी के बीच खेला गया। जिसमे फिजिकल एजुकेशन ने बीएससी को 41 के मुकाबले 33 अंकों से हराया। मंगला को आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती केएल पांडे सीनियर फेकल्टी फिजिक्स डिपार्टमेंट एवं चीफ प्राक्टर/विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग, डॉ थॉमस अब्राहम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता मे अच्छे खेल के लिए प्रोत्साहित किया। मंगलवार के मैच में निर्णायक की भूमिका अविनाश कुमार, विशाल चंदरा, ज्योति कुशवाहा, रीतिका सिंह, ईशान गिरि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मंगलवार के मैच में अभिनव यादव, विशाल कुमार, रचित सिंह, ऋषभ त्रिपाठी, कौशल, शक्ति, प्रणव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इविंग क्रिश्चियन कॉलेज में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
الأربعاء, مارس 15, 2023
0
Tags