मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजारोड कठौली के ओवरब्रिज के समीप डंफर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जिससे वहां भीड़ जमा हो गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने भीड़ को हटाते हुए रास्ता खाली कराया और बाइक सवार युवक के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड कठौली ओवरब्रिज के समीप शनिवार की शाम को बाइक नंबर यूपी 70 जीके 8254 अज्ञात को डंफर ने टक्कर मार दिया। वहीं डंफर की चपेट में आने से अज्ञात बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सुचना पर चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा पुलिस सिपाहियों के साथ पंहुचे। बाइक सवार युवक के शव की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया गया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।