शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। जनपद के यमुनापार थाना शंकरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार शाम शिवराजपुर क्षेत्र में वाइक सवार और टूरिस्ट बस में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राज उर्फ गोविंद पुत्र साधू उम्र लगभग 23 वर्ष ग्राम कपारी, थाना शंकरगढ़ प्रयागराज जो कपारी से शिवराज पुर की तरफ आ रहा था और जैसे ही एक बस को ओवर टेक किया तभी सामने से आ रही टूरिस्ट बस जिसका नंबर K A-39,6763 से जा भिड़ा, जिससे वाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के गर्दन के ऊपर गंभीर चोटें आ गई और पीछे बैठा वाइक चालक का साथी बाल बाल बच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची शंकरगढ़ पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ उपचार के लिए लाया गया जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा बस को हिरासत में लेकर स्थानीय थाना पर लाया गया।