मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गुनई गांव में बाइक सवार दो युवकों ने आशा का मोबाइल व रुपए छीन कर भाग गए। पीड़ित आशा ने कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के गुनई गांव निवासी आशा गेंदा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शुक्रवार को करीब तीन बजे भारतीय स्टेट बैंक मेजाखास से रुपए निकालने के बाद वह घर जा रही थी जैसे ही घर के पास पंहुची ही थी कि पल्सर बाइक सवार दो युवक आए और गांव के ही एक व्यक्ति के घर का पता पूंछने के बहाने आशा से कहा कि रामनाथ का घर कहां है बात करा दीजिए। आशा ने कहा कि उनके मोबाइल मे रिचार्ज नहीं है तब तक बाइक सवारों ने उनके गले मे झपट्टा मारते हुए मोबाइल और 14 हजार रुपए नकद छीन कर भाग गए। आशा ने शोर मचाया तब तक वह आंखों से ओझल हो चुके थे। आशा ने बताया कि वह मोबाइल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा से मिली थी। वहीं भुक्तभोगी आशा ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।