Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बीएनटी कॉलेज मेजारोड ने जीती सबजूनियर वॉलीबाल की ट्रॉफी

SV News

मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर की टीम बनी उपविजेता

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय): डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए), प्रयागराज के तत्वावधान में विभिन्न श्रृंखलाओं में आयोजित की जाने वाली वर्तमान सत्र 2022-23 की छठवीं सबजूनियर बालकों की "वालीबाल लीग प्रतियोगिता" उरुवा ब्लॉक के मिश्रपुर गाँव में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीएनटी कॉलेज मेजारोड़ और मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर के बीच तीन सेटों का खेला गया। जिसमें बीएनटी कॉलेज मेजारोड़ की टीम ने मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर की टीम को सीधे तीनों सेटों में 25 - 18 और 25 - 15 अंकों से हराकर सबजूनियर वॉलीबाल लीग प्रतियोगिता की ट्रॉफी जीत ली। इसके पूर्व प्रतियोगिता के खेलें गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर की टीम ने वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर की टीम को 27 - 25 व 25 - 23 अंकों से हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में बीएनटी कॉलेज मेजारोड ने वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवाकलां,मांडा की टीम को 25 - 21 और 25 - 22 अंकों से हराकर अगले चक्र फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह ग्राम प्रधान मिश्रपुर अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के संरक्षक श्यामकांत शुक्ल उर्फ लहरी भइया ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार वितरित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जबकि पूर्व प्रधान मिश्रपुर राम सिंह ने उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के साथ-साथ अन्य प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों को स्पेशल पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ऋषभ यादव(डी कुमार पब्लिक स्कूल), सोनू(राम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा), अभिषेक(मिश्रपुर), आयुष तिवारी(इंटर कॉलेज महेवा) को विशेष पुरस्कार प्रदान किया ततपश्चात प्रतियोगिता में पधारें समस्त खिलाड़ियों,दर्शकों व आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन समिति की ओर से वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर के मंत्री चंद्रमोहन राव ने सभी अतिथियों को बैच व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर चौबे ने किया। उक्त अवसर पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के.बी.एल.श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष के.पी.सिंह, वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर के अध्यक्ष टी.एन.सिंह, संतोष भास्कर, अनुराग मिश्रा, असफाक अहमद, जितेंद्र कुमार यादव, रमाशंकर, राजेंद्र कुमार व राकेश भास्कर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad