मिर्जापुर (राजेश सिंह)। आपने लव मैरिज के मामले तो बहुत देखे होंगे, मगर कालीन के लिए विश्व प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बहन ने आपने भाई को ही अपना पति चुन लिया और उसके साथ सात फेरे ले लिए हैं। आप इस खबर को सुनकर हैरान हो सकते है, लेकिन इस बात की जानकारी घरवालों को हुई तो वो भी हैरान हो गए।
बताया जाता है कि दोनों भाई- बहन का कई सालों से आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने मंदिर में शादी रचा ली। फिलहाल, यह मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। दरअसल, मामला मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र का है। गौरतलब है कि प्रयागराज जिले की रहने वाली युवती परिवार के साथ अपने मामा की बेटी की शादी में पहुंची थी।
शादी संपन्न होने बाद सभी रिश्तेदार जाने वाले थे। तभी लड़की को भी परिजन साथ ले जाने वाले थे, लेकिन उसने अपने घर वापस जाने से इनकार कर दिया। युवती की मांग थी कि वह अपने मामा के बेटे से शादी करना चाहती है। युवती की मांग के बाद लड़का भी कहने लगा कि वह उससे बहुत प्यार करता है और अपनी बहन से शादी करना चाहता है।
लड़का और लड़की रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं। प्रेमी युवती के मामा का बेटा है । ये सब देखकर परिवार और रिश्तेदार सभी हैरान हो गए। पहले तो दोनों के परिजनों ने इस शादी के लिए आपत्ति जताई, लेकिन दोनों भाई - बहन अपनी जिद पर अड़ा रहे । प्रेमी जोड़े ने बताया कि उनका प्रेम - प्रसंग साल 2017 से है। इसके बाद 15 मार्च 2023 को गांव के राम-जानकी मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। गांव के लोग इस शादी में शामिल भी हुए और इस विवाह का साक्षी बनें। शादी के बाद दोनों भाई - बहन बहुत खुश हैं।