विंध्याचल, मिर्जापुर (राजेश सिंह)। चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन शुक्रवार को भी दर्शनार्थियों की भीड़ मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। न्यू वीआईपी की तरफ से मुख्य सड़क से ही मंदिर तक दर्शनार्थियों की दो-दो कतारें लगी रही। मां के जयकारे से पूरा विंध्य धाम गूंजता रहा। इसी प्रकार अष्टभुजा माता व कालीखोह मंदिर पर भी दर्शनार्थियों की बड़ी भीड़ रही। बहुत से दर्शनार्थी रोपवे का आनंद लेते रहे।
वहीं परिक्रमा पथ को भी बाहर से आए ग्रामीण व अन्य दर्शनार्थी बड़े ध्यान से देख रहे थे। कई लोग विंध्य कारीडोर के बारे में भी चर्चा करते दिखाई दिए। विंध्य क्षेत्र में मेला लगा रहा। महिलाओं ने सिंदूर व चूड़ी के साथ अन्य चीजों की खरीदारी की। वही साधु समाज पूजा पाठ कर दर्शन पूजन में लगा रहा। मंदिर की छत पर बड़ी संख्या में साधक पाठ करते दिखाई दिए। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे।