मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्र की नंबर 1 इंग्लिश मीडियम स्कूल एसजीटी पब्लिक स्कूल मेंडरा में सभी बच्चों को उनका रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया।बच्चे अपना रिपोर्ट कार्ड पाकर खुशी से झूम उठे।इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक पत्रकार हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने सभी सफल बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आधार है।
शिक्षित इंसान ही अपना,समाज और देश का विकास कर सकता है। समाज का निर्माता शिक्षक है। उसके द्वारा दी गई शिक्षा से ही समाज तरक्की की राह अपना सकता है। उसी के कंधे पर देश का भविष्य होता है। लेकिन असली शिक्षक वही है जो अपने गांव व घर में बच्चों को शिक्षा देकर उनको आगे बढ़ाने का काम करे। संस्था के प्रिंसिपल पवन तिवारी ने कहा कि सभी बच्चों का परीक्षाफल अच्छा रहा।सभी सफल बच्चों को आगामी 20 मई को बैज अलंकरण और सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल से अगले सत्र की नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।