मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा मिलेगा।मंगलवार को कोरांव विधायक राजमणि कोल ने बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों से मुलाकात के दौरान कही। तहसील कोरांव के विभिन्न ग्रामों में विधायक कोरांव राजमणि कोल एवं उप कृषि निदेशक प्रयागराज विनोद कुमार शर्मा एवं भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री भोला सिंह, उप जिलाधिकारी कोरांव शुभम यादव ने ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, एवं आंधी तूफान से प्रभावित गांव एवं क्षेत्रों का भ्रमण कर फसलों के हुए नुकसान का आकलन किया। जिसमें विधायक ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि पूरे तहसील का राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों तथा संबंधित बीमा कंपनियों के द्वारा आकलन करा कर तत्काल शासन को आख्या प्रस्तुत किया जाए। जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा ओलावृष्टि एवं आंधी तूफान से फसलों की क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सके।विधायक ने गोबरी कुटिया, खजूरी, पचवाह, जादीपुर, कपासी कला, आल्हवा ,अमिलिया पाल, गाढ़ा, संसारपुर, बैठकवा, पट्टेहरि, आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।विधायक के साथ अखंड प्रताप पांडे ,विधायक पी आर ओ रामाश्रय शुक्ला, राजेश सिंह पटेल, शेषमणि, प्रेम कली, लालजी सिंह, राजकुमारी सिंह, धीरज सागर जिला प्रचार प्रमुख भारतीय किसान संघ के साथ भारी संख्या में क्षेत्र के किसान भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। बता दें कि रविवार को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टिके कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है। गेहूं, चना की फसल खेतों में बिछ गई है और खेत गीले होने से दीमक लगने लगी है। सरसों की फसल में भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं, जो फसलें कट गई थीं, उनकी थ्रेसिंग नहीं हो पा रही है।किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि और बारिश से जिन गांवों में नुकसान हुआ है, वहां शीघ्र सर्वे कराया जाए, जिससे खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा किसानों को मिल सके।