मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दुर्गावती एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा बृहद क्रम में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 26 मार्च दिन रविवार को प्रातः 10:00 से दुर्गावती कॉलेज गौसौरा में आयोजित किया जा रहा है। उक्त विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्रा विद्यालय पहुंचकर प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसके लिए आवश्यक है कि प्रतिभाग हेतु विद्यालय में निः शुल्क फार्म उपलब्ध है। इस प्रतियोगिता का आयोजन विगत 15 वर्षों से चला आ रहा है। प्रतियोगिता में बच्चे फैंसी ड्रेस गायन ,संगीत, सामान्य ज्ञान, एवं कला प्रतियोगिता के द्वारा भाग ले सकते हैं। सभी प्रतियोगिताओं को भागीदारी प्रमाण पत्र तथा प्रथम द्वितीय द्वितीय एवम तृतीय स्थान पाने वाली विद्यार्थियों को मेडल सर्टिफिकेट एवम शील्ड प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज शहर और मेजा क्षेत्र के लगभग 500 बच्चे प्रतिभाग करेंगे ।