Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

जिला क्षय रोग अधिकारी ने निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. ए के तिवारी ने सीएचसी मेजा का निरीक्षण कर संबंधित व्यवस्थाओं को बारीकी से निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चिकित्सालय में एकीकृत निश्चय दिवस पर क्षय रोग की गतिविधियों के साथ कुष्ठ, फाइलेरिय और कालाजार उन्मूलन गतिविधियों पर ज़ोर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर टीबी, फाइलेरिया और कुष्ठ के मरीज़ चिन्हित कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लाया गया। सेंटर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ द्वारा मरीज़ की प्रारंभिक जांच की गई। साथ ही बलगम का नमूना भी लिया गया । जिसमें बलगम के 7 और एक्सरे के 5 मरीजों से जिला क्षय अधिकारी ने बातचीत कर जानकारी हासिल की। बलगम का नमूना लेकर टीबी जांच केंद्र पर भेजा गया। शासन की ओर से हर माह की 15 तारीख को एकीकृत निश्चय दिवस मनाया जाना तय हुआ है। उन्होएंकहा कि टीबी  मुक्त बनाने  को लेकर स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर प्रयासरत है|  टीबी के प्रति जागरूकता लाने में सामाजिक संगठन भी जुटे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी लोगों में जागरूकता की कमी है। यदि टीबी की पहचान शुरुआती दौर में ही  हो जाए तो मरीज छह महीने इलाज कराने पर इससे मुक्त हो जाता है। टीबी की बीमारी का इलाज अधूरा छोड़ने पर यह गंभीर रूप ले लेता  है, फिर यह मल्टीड्रग रेजिस्टेंस टीबी के रूप में सामने आती है जो गंभीर होती  है। टीबी के मरीज ड्रग रेजिस्टेंट न हों  इसके लिए विभाग की ओर से मरीजों का नियमित फॉलोअप किया जाता है। उन्होंने अधीक्षक ओमप्रकाश से मरीजों के पौष्टिक आहार को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए।इस मौके पर डा. बब्लू सोनकर, डा.समीम अख्तर,एलटी दीपू त्रिपाठी,एलटी राजकुमार पाल और बीसीपीएम सुमन कुशवाहा मौजूद रहीं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad