Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

साधन सहकारी समिति का चुनाव सम्पन्न, चुने गए डायरेक्टर

SV News

मेजारोड, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। विकास खंड उरूवा अंतर्गत होने वाले साधन सहकारी समितियों के संचालक पद के चुनाव शनिवार सुबह क्षेत्र के अलग अलग समितियों पर भारी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न हो गया।शनिवार  सुबह दस बजे से साम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली है। विकास खंड उरूवा के उपरौड़ा साधन सहकारी समिति पर 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 342 मतदाताओं ने सापेक्ष 281 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

SV News


सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय, एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र, मेजा प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा पुलिस बल के साथ समितियों पर पैनी नजर रखे रहे।वही उपरौड़ा समिति पर गहमा गहमी को देखते हुए चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार, चौंकी प्रभारी कोहडार अखिलेश सिंह, उपनिरीक्षक परलोक चौधरी तथा दो सेक्शन पीएसी तैनात रही।फिलहाल शांतिपूर्ण मतदान के बाद उपरौडा प्रथम से दीपक कुमार एवं उपरौड़ा के अन्य वार्डो से प्रमिला देवी,विजय बहादुर विजयी हुए है।

SV News


वहीं सोरांव से विनय शुक्ला ,समहन से राहुल कुमार ने जीत दर्ज की है।जीत के बाद सपा नेता रामसागर यादव मुखिया ने नवागंतुक संचालकों को जीत की बधाई दी। वहीं चुनाव सकुशल संपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। मेजा ब्लाक में साधन सहकारी समिति के वार्ड बंधवा, लखनपुर एवं कल्याणपुर संचालक पद के लिए वोट डाले गए। लखनपुर संचालक पद पर राहुल तिवारी निवासी लखनपुर ने जीत हासिल किया। चुनाव अधिकारी रहे मेजा विकास खंड के सचिव अमरनाथ ने बताया कि शान्ति पूर्ण मतदान हुआ किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई। संचालक पद का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए जोड़ तोड़ शुरू हो गई है।जिसका नामांकन 19 मार्च को होना है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad