मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बेमौसम तेज बारिश और आंधी से जहां दर्जन भर पेड़ व विद्युत पोल उखड़ गए, वहीं आवागमन बाधित के साथ विद्युत व्यवस्था चरमरा गई।शुक्रवार को शाम 6 बजे के करीब तेज बारिश और भयंकर आंधी के चलते जहां किसानों की खड़ी फसल जमीदोज जो गए वही सड़क के किनारे दर्जन भर पेड़ उखड़ गए।विद्युत पोल टूट गए।पेड़ विद्युत तारों पर गिर जाने से विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई।एक ओर जहां सड़क को खाली करने के लिए मेजा पुलिस जुट गई है, वहीं विद्युत बहाली को लेकर विभागीय कर्मचारी देर शाम तक लगे हुए हैं।बता दें कि मेजा -मेजारोड मार्ग पर सिरखिड़ी गांव के पास विद्युत पोल पर पेड़ गिर जाने से पोल टूट गया,जिससे विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई।विद्युत बहाली को लेकर कर्मचारी मौके पर पहुंच कर ठीक करने में जुट गए।