Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल पाकर दिनों के लिए खिले चेहरे



मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 मेजा ब्लाक में सोमवार को आरईसी की सीएसआर योजनांतर्गत दिव्यांग्जन सहायक उपकरण वितरण शिविर में खंड विकास अधिकारी सईद अहमद की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मेजा श्रीमती गायत्री मिश्रा ने 121 दिव्यांजनों को लाभान्वित किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने कहा कि

दिव्यांगजन को शिक्षित कर सृजनात्मक कार्यों की ओर मोड़ा जय तो वे भी राष्ट्रीय संपत्ति की वृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। इस तरह स्वावलंबी होने से वह अपने परिवार या आश्रितों पर बोझ नहीं बनेंगे और धीरे-धीरे वह उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम भी बढ़ाता नजर आएगा।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दिव्यांगजन को मजबूत करने का काम कर रही है।उक्त बातें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण समारोह में कही। यहां प्रमुख ने 121 दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण वितरित कर उनका हाल चाल जाना। सहायक विकास अधिकारी(समाज कल्याण) शुशांतु पांडेय ने बताया कि कुल 121 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया गया।जिसमें 37 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल,40 ट्राई साइकिल,15 व्हील चेयर,70 बैसाखी,8 कान की मशीन,5 स्मार्ट केन,एक एडीएल किट,13 कृत्रिम अंग प्रदान किया और उनका हौसला बढ़ाया। 

Svnews

सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनो के चेहरे खुशी से खिल उठे।कार्यक्रम का संचालन प्रधान संघ के जिला प्रभारी अनिल शुक्ल ने किया।इस मौके पर जिला दिव्यांग अधिकारी नंद किशोर यांग्यी,सुरेंद्र सिंह,संजय तिवारी,आशुतोष मिश्र,राहुल मिश्र समेत ब्लाक के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad