मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर राम जन्म उत्सव को लेकर रामनगर बाजार में केसरिया झंडा लगने से समूचा बाजार भगवामय में हो गया। बाजार के समूचे व्यापारियों तथा स्थानीय निवासियों ने अपने घरों पर केसरिया झंडा लगा रखा है। उसी क्रम में पांचवी विशाल भव्य शोभायात्रा लायंस ग्रुप व ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों द्वारा निकाली गई जहां भारी संख्या में लोग एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के जय कारे लगते रहे। शोभायात्रा में पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्रा ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण व हनुमान जी का टीका व माल्यार्पण कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। बता दें कि रामनवमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म दिवस के अवसर पर विशाल भव्य जन जागरण शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भगवान राम की झांकी, महाकाल की झांकी, राधा कृष्ण सुदामा की झांकी, देश भक्ति झांकी शोभायात्रा के आकर्षक केंद्र बनी रही। शोभायात्रा में पहुंचने वाली झांकियां दूर-दूर स्थानों से आकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करती हैं जिन्हें कार्यक्रम के समापन के बाद प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता के रूप में लायंस ग्रुप द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है।