मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसा, मेजा में हेल्दी बेबी शो का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस विभाग के सहयोग से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आईसीडीएस के द्वारा चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 7 बच्चों का अन्नप्राशन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा तीन हेल्दी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया आईसीडीएस विभाग से बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार, अमित पांडे, श्रीमती सुमित्रा त्रिपाठी एवं श्रीमती सरस्वती देवी साथ ही लगभग 50 आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सहायिका एवं लगभग 40 बच्चे सम्मिलित हुए। बाल विकास परियोजना उरुवा प्रयागराज से कार्यक्रम का संचालन अमित पांडे के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी के द्वारा उक्त कार्यक्रम की सराहना की गई साथ ही समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर एवं स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम आईसीडीएस बाल विकास परियोजना उरुवा प्रयागराज में कार्यरत अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी सम्मिलित हुए।