Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भारतीय नव संवत्सर स्वागत समारोह आयोजित, सरयू तट पर मंदिर के प्रांगण में हुई बैठक

SV News

टांडा, अंबेडकर नगर (राजेश सिंह)। होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न होने के पश्चात फागुन मास के भारतीय नव संवत्सर के स्वागत में आयोजित होने वाले परंपरागत कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए प्रयास प्रारंभ हो गए हैं । नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति टांडा की बैठक सरयू तट पर स्थित नटराज मंदिर के प्रांगण में समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एवं महामंत्री दिनेश नारायण सिंह के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में नल नामक विक्रमी संवत 2080 के शुभागमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। समिति के महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने बताया कि विक्रमी संवत 2080 के प्रथम दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 22 मार्च 2023 को सायंकाल 5:30 बजे से हनुमान गढ़ी मंदिर के निकट पतित पावनी मां सरयू की 21100 दीपों से भव्य महाआरती, पूजन एवं दुग्धाभिषेक किया जायेगा। महाआरती संयोजक कर्मकांडी विद्वान राकेश कुमार मिश्र, अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल, बजरंगी लाल सोनी,काशी मिश्र और राजेश कुमार साहू आदि के नेतृत्व में मां सरयू का दुग्धाभिषेक पूजन और महाआरती शास्त्रीय विधि विधान से किया जाएगा।

SV News

इस श्रृंखला का द्वितीय पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के पावन जन्मदिवस पर नगर में निकलने वाली शोभायात्रा है। रामनवमी 30 मार्च 2023 को सायं 5:00 बजे से अध्यक्ष आनन्द कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह, महामंत्री दिनेश नारायण सिंह, दीपक केड़िया, दिनेश कश्यप, सज्जा प्रभारी बजरंगी लाल सोनी, गोविन्द सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार साहू, विक्रम अग्रहरि के नेतृत्व में प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप की भव्य शोभायात्रा श्री राम रंग मंच चौक से निकलकर,श्री गुरुद्वारा सिंह सभा,श्री झारखण्ड महादेव मंदिर छज्जापुर,श्री नवदुर्गा मन्दिर फत्तू पट्टी, आदर्श जनता इन्टर कालेज चौराहा, मीरापुर,श्री नागेश्वर नाथ मन्दिर चौक होते हुए मीरानपुरा, भारतीय स्टेट बैंक तिराहा, उदासीन आश्रम,सब्जी मंडी, कपड़ा मंडी एवम श्री मठिया माता मन्दिर के सम्मुख होते हुए परम्परा गत यात्रा पूर्ण कर चौक पहुंचेगी। चौक में पुलिस बूथ के समक्ष बजरंगी लाल सोनी, आकाश शाह, सलिल अग्रवाल, दिव्यांशु नारायण सिंह, राकेश कुमार कन्नौजिया आदि के संयोजकत्व में विशाल हवन एवम आरती का आयोजन किया जायेगा। पुरोहित राकेश कुमार मिश्र जी द्वारा समस्त कार्यक्रम विधि विधान से सम्पन्न कराए जाएंगे। बैठक में पदाधिकारियों के साथ संतोष कुमार अग्रवाल, विवेक चन्द्रा,राम अचल गौड़, सुनील कुमार कन्नौजिया,अनिल सिंह,शिव शंकर गुप्ता आदि की उपस्थिति रही। महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad