करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना करछना पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की पांच बाईकों को बरामद किया गया। बता दें कि रविवार को थाना प्रभारी करछना विश्वजीत सिंह के नेतृत्व मे वरिष्ठ उप निरीक्षक राज कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनीत कुमार यादव, उप निरीक्षक अखिलेश कुमार राय, उप निरीक्षक हरिशंकर मिश्रा ने पुलिस टीम के द्वारा, वाहन चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों संदीप भारतीया उर्फ गोलू निवासी करेहा करछना, अमन कुमार उर्फ शेरा व देवा निवासीगण कपठुआ करछना को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी करछना विश्वजीत सिंह ने बताया कि उक्त चोरों के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की गई तथा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर तीन अन्य चोरी की बाईकें बरामद की गई।