Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लखनऊ: प्रयागराज में एक आरओबी के निर्माण हेतु 41 करोड़ 88 लाख 9 हजार रुपए स्वीकृत

SV News

लखनऊ (राजेश सिंह)। सोमवार को उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जनपद प्रयागराज में 01 आरओबी के निर्माण हेतु 41 करोड़ 88 लाख 09 हजार रुपए स्वीकृति प्रदान कर दी है। नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजनान्तर्गत सेतुओं के नये कार्यों हेतु जनपद प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद-मुगलसराय रेलवे सेक्शन के किलो मीटर -815/19-21 में छिवकी-करछना रेलवे स्टेशन के मध्य रेल सम्पार संख्या-34ए पर 02 लेन समानान्तर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य हेतु 41 करोड़ 88 लाख 9 हजार रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। चालू वित्तीय वर्ष में इस परियोजना हेतु 10 करोड़ 47 लाख 2 हजार रुपए की धनराशि भी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवमुक्त कर दी गयी है। जनपद प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद-मुगलसराय रेलवे सेक्शन के किलो मीटर -815/19-21 में छिवकी-करछना रेलवे स्टेशन के मध्य रेल सम्पार संख्या-34ए पर 02 लेन समानान्तर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से सफर आसान हो सकेगा। आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad