Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा: तरहार क्षेत्र की संपर्क मार्गें क्षतिग्रस्त, आवागमन में परेशानी

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। तहसील क्षेत्र के तरहार इलाके की दर्जनों गांवों की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 बता दें कि मेजारोड-सिरसा मार्ग (चार किलोमीटर) रामनगर-सोनार का तारा मार्ग, रामनगर से परानीपुर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गई है। इसी तरह डोरवा से परानीपुर मार्ग, पटरी से डोहरिया लिंक मार्ग, बारा दशरथ पुत्र मार्ग, परानीपुर से रेपुरा लिंक मार्ग। बता दें कि रामनगर से परानीपुर जाने वाली सड़क परानीपुर के पास करीब चार-पांच किलोमीटर गंगा किनारे तक एकदम क्षतिग्रस्त हो गई है जो अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही। उक्त सड़क पर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन लगा रहता है। जिससे आए दिन बाइक सवार व साइकिल सवार गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्र की उक्त सड़कें सरकार के गड्ढा मुक्त दावों की पोल खोल रही हैं। गड्ढा मुक्त अभियान में तो बड़ी सड़कों का मरम्मती करण कर दिया जाता है लेकिन गांवों के संपर्क व लिंक मार्गों की मरम्मतीकरण हुए दशकों बीत गए हैं। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad