प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार को नैनी थाना प्रभारी ब्रिजेश सिंह के नेतृत्व मे उप निरीक्षक संदीप यादव चौकी प्रभारी छिवकी, उप निरीक्षक जनमेजय कुमार चौकी प्रभारी एडीए, उप निरीक्षक विपिन कुमार पाल चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर ने पुलिस सिपाहियों के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना नैनी क्षेत्रान्तर्गत लेप्रोसी चौराहे से आगे रीवा रोड स्थित डाट पुल के नीचे से तीन अन्तर्जनपदीय वाहन व मोबाइल चोर दीपक मिश्रा पुत्र हरिमोहन मिश्रा निवासी गणपति नगर गंगोत्री नगर डाण्डी थाना नैनी व स्थाई पता पुरवाखास थाना औद्योगिक क्षेत्र, अखिलेश तिवारी पुत्र रामबहादुर तिवारी निवासी एडीए कालोनी थाना नैनी स्थायी पता ग्राम देवरा दिवान का पुरा थाना कौधियारा, राजकुमार सोनकर उर्फ लूल्ली पुत्र स्व. महादेव सोनकर निवासी काजीपुर रोड गांधी नगर थाना नैनी को गिरफ्तार किया। कब्जे से चोरी के कुल आधा दर्जन बाइक व आठ मोबाइल फोन सहित 3220 रूपये नकद बरामद किया गया।
थाना प्रभारी नैनी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नैनी मे मुकदमा पंजीकृत किया गया और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बरामद उक्त चोरी की मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में बताया गया कि यह लोग मिलकर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र, शादी-घर, रेलवे स्टेशन व बस स्टैन्ड के आस-पास के क्षेत्रों से चोरी करते है और उनके चेचिस नम्बर मिटाकर उनकी हुलिया व नम्बर प्लेटों को भी बदलकर गाड़ियों को दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में बेचकर धर्नाजन करते हैं, और प्राप्त पैसों को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे।