मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। थाना मेजा पुलिस ने दुष्कर्म के मुकदमे मे वांछित एक आरोपित को गिरफ्तार किया और अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
बता दें कि शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी जेवनिया प्रदीप अस्थाना व दरोगा दिनेश पाण्डेय ने पुलिस सिपाहियों के साथ थाना मेजा में पंजीकृत दुष्कर्म व एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त पुलिस सिंह उर्फ राजकुमार सिंह निवासी परानीपुर थाना मेजा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त आरोपित को मुखबिर की सूचना पर थाना मेजा क्षेत्र के उंचडीह तिराहा से गिरफ्तार किया गया।