प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना सराय ममरेज पुलिस टीम द्वारा हंडिया के अमीन पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि मंगलवार को थाना सरायममरेज पुलिस द्वारा रवि कुमार विश्वकर्मा पुत्र मेवालाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम मऊ रामशाला थाना सुरियांवा जनपद भदोही, सूरज गौतम पुत्र बृजेश निवासी किचकिला (रिखीपुर) थाना हण्डिया, सूर्य प्रकाश उर्फ नन बाबा पुत्र स्व. भागीरथी निवासी ग्राम किचकिला (रिखीपुर) थाना हण्डिया, धीरज कुमार पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम किचकिला थाना हण्डिया को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दो बाइक (लीवो नीले रंग की व सुपर स्पेलेण्डर नीले रंग की), एक अवैध पिस्टल मय एक जीवित कारतूस .32 बोर, तथा अमीन से लूटे हुए चार कागज की फाइल व 135 वर्क कागजात बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सराय ममरेज में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त उपरोक्त मोटरसाइकिलों को वैद्य प्रपत्र न होने के कारण धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण
10 मार्च शुक्रवार को वादी राघवेन्द्र कुमार पुत्र जंग बहादुर निवासी ग्राम सियाडीह थाना हण्डिया जनपद द्वारा थाना स्थानीय पर थाना सरायममरेज क्षेत्र के गोठवा में उनके दोस्त तहसील हण्डिया में कार्यरत अमीन रमाकान्त पुत्र रामदीन निवासी ग्राम कोईरौना बाजार थाना कोईरौना जनपद भदोही को मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मारकर उनके बैग को छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना सरायममरेज मे तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु थाना सरायममरेज पुलिस टीम द्वारा लगातार थाना क्षेत्र/संभावित स्थानों पर भ्रमणशील रहकर अभियुक्तों के आने/जाने वाले रास्तों पर स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियों फुटेज को चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्तों की पहचान की गयी तो अभियुक्तगण रवि कुमार विश्वकर्मा पुत्र मेवालाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम मऊ रामशाला थाना सुरियांवा जनपद भदोही, सूरज गौतम पुत्र बृजेश निवासी किचकिला (रिखीपुर) थाना हण्डिया, सूर्य प्रकाश उर्फ नन बाबा पुत्र स्व. भागीरथी निवासी ग्राम किचकिला (रिखीपुर) थाना हण्डिया का नाम प्रकाश में आया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार को कुन्दौरा महादेव मन्दिर से अभियुक्तगण (रवि कुमार विश्वकर्मा , सूरज गौतम, सूर्यप्रकाश उर्फ ननबाबा) उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तों से पूंछताछ के आधार पर अभियुक्त धीरज कुमार पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम किचकिला थाना हण्डिया प्रयागराज व शनि भारतीया उर्फ शनी देवल का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त धीरज कुमार उपरोक्त को पकड़े गये अभियुक्तों के बताने के आधार पर बिना विलम्ब किये बन्दीपट्टी चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शनि भारतीया की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
पूछताछ विवरण
अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम तीनों ने 10 मार्च को ग्राम गोठवां के नजदीक रोड पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों पर पीछे बैठे व्यक्ति पर इसी बरामद पिस्टल से गोली मारकर बैग छीना गया था तथा रवि कुमार विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि गोली मैने इसी बरामद पिस्टल से चलायी थी पकड़े गये तीनों अभियुक्तों ने यह भी बताया कि हम तीनों पैसे की जरूरत थी तो हम तीनों ने मिलकर लूट करने की योजना बनायी थी जिसके लिये हमें पिस्टल व मोटरसाइकिल की जरूरत थी। मोटरसाइकिल रवि विश्वकर्मा के दोस्त सूरज गौतम पुत्र विजयशंकर निवासी रोही नेवादा सुरियावा भदोही से दवाई लेने जाने का बहाना बनाकर लिया गया था तथा पिस्टल हमलोगो को शनि भारतीया उर्फ शनि देवल ने उपलब्ध करायी थी । हमारे साथ ही धीरज कुमार पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम किचकिला थाना हण्डिया प्रयागराज ने इसी बरामद सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल से दिनांक 10 मार्च को हण्डिया जाकर एसबीआई बैंक के पास रेकी कर हमें बताया था कि किस मोटरसाईकिल का पीछा कर लूट करनी हैं तथा हमारा सहयोग करने के लिये इसी सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल हमारे पीछे-पीछे आया था।