पांच देशी नाजायज बम, एक मैग्जीन, एक जिन्दा कारतूस व नौ पैकेट पटाखे बरामद
प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा बमबाजी कर हत्या के प्रयास करने व दहशत फैलाने के आरोप में एक बाल अपचारी गिरफ्तार किया गया। बता दें कि सोमवार को थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, दरोगा अमित कुमार चौरसिया चौकी प्रभारी टैगोर टाउन व दरोगा अमित कुमार चौकी प्रभारी जार्जटाउन पुलिस टीम के साथ घटना में नामजद वांछित एक बाल अपचारी को थाना जार्जटाउन क्षेत्रान्तर्गत सीएमपी हास्टल के पीछे से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। कब्जे से पांच देशी नाजायज बम, एक पिस्टल की मैगजीन 0.32 बोर, एक जिन्दा कारतूस 0.32 बोर तथा नौ पटाखे के पैकेट (प्रति पैकेट 5 पटाखे, कुल 45 पीस पटाखे) बारूद वाले बरामद किया गया। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जार्जटाउन में आयुध अधिनिमय व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।