9 एमएम की पिस्टल बरामद, हत्याकांड में इस्तेमाल की आशंका
प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच के हाथ बड़ी सफलता मिली है। बताते चलें कि असद पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। मंगलवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने असद के करीबी राजदार सोनू को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल बरामद हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इस पिस्टल का इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में हुआ था। फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच लाख रुपये के इनामी शूटर गुलाम के एक साथी अरशद कटरा को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। अरशद कटरा के बारे में बताया गया कि वह कुख्यात अपराधी डाक्टर बंसल हत्याकांड के अभियुक्त अख्तर कटरा का भतीजा है। अरशद कटरा पर संदेह है कि उसने उमेश पाल हत्याकांड के लिए शूटरों की खातिर पिस्टल का इंतजाम किया था। उससे पूछताछ की जा रही है।