Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: अतीक के कार्यालय में मिले दर्जनों हथियार, भारी मात्रा मे रुपए व नोट गिनने की मशीन बरामद

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस की छापेमारी मे बाहुबली अतीक अहमद के कार्यालय में दर्जनों हथियारों का जखीरा मिला है और भारी मात्रा मे रुपए बरामद किए गए हैं। अतीक अहमद के दफ्तर में बड़ी मात्रा में रुपए भी बरामद किया गया है।

 

जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद की गई। अतीक के कार्यालय पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन के दौरान कैश और हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा भी टीम के साथ मौजूद रहे। कार्यालय के अंदर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को नोट गिनने की मशीन भी बरामद हुई है। पुलिस का सर्च आपरेशन जारी है।
अतीक अहमद के धूमनगंज स्थित ऑफिस पर मंगलवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ छापा मारा गया। इस दौरान कई असला एवं करोड़ों रुपये कैश बरामद हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि अतीत गैंग के लोगों ने और उसके परिवार के सदस्यों ने अपने असलहे है और कैश को खंडहर हो चुके दफ्तर में छुपा कर रखा है, ताकि किसी को यहां पर शक ना हो आशंका जाहिर की जा रही है कि उमेश पाल की हत्या में प्रयुक्त असलहे यहीं पर छुपा कर रखे गए थे।
SV News

छापेमारी में असलहों का जखीरा बरामद हुआ है। भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद अधिकारियों की आंखें भी फटी रह गईं। नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है। बताया जा रहा है खंडहर हो चुके आफिस में असलहों को छिपाकर रखा गया था। दीवारों के भीतर से भी कैश और असलहे बरामद हुए हैं। भारी मात्रा में कारतूस और गन जमीन के अंदर दबाकर भी रखे गए थे। बता दें कि धूमनगंज स्थित इस दफ्तर को बुलडोजर से ढहा दिया गया था। 
बरामद कैश दो सौ और पांच सौ रुपये में है। अब वहां के हर कमरों के दीवारों को तोड़ा जा रहा है और पहले से पड़े मलबों को हटाया कर तलाशी ली जा रही है। इस मौके पर यहां देखभाल करने वाले दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार अब तक कुल 10 असलहे बरामद हो चुके हैं और सर्च अभियान अभी जारी है। भारी मात्रा में असलहा और कारतूस मिलने से हर कोई हैरान है। पुलिस की रेड अतीक पर अब तक की सबसे बड़ी चोट मानी जा रही है। बरामद कैश एक करोड़ से अधिक बताई जा रहा है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad