प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के हंडिया मे खड़ी डीसीएम से अनियंत्रित बस टकरा गई जिसमे चालक की मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह हंडिया कोतवाली क्षेत्र के बरौत चौकी क्षेत्र के रसार गांव के सामने खड़ी डीसीएम में अनियंत्रित बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सुचना पर पहुंची हंडिया पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहां भेजा। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रयागराज से वाराणसी जाते समय रसार गांव के सामने तकनीकी खराबी के कारण एक डीसीएम ट्रक सड़क पर खड़ी थी। तभी अचानक से पीछे से यात्रियों से भरी एक बस डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। बस के चालक सूरज रावत उम्र 30 वर्ष पुत्र कमल किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में बैठे सुमित चावला, शुभम सिंह, सुरेन, कोमल, अभिषेक रावत, आकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से सुमित और शुभम की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची।