प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि सोमवार को थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, दरोगा बृज किशोर व दरोगा मनोज कुमार पटेल ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना जार्जटाउन क्षेत्रान्तर्गत बरगद के पेड़ के पास से हार- जीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे तीन अभियुक्तों राजेश कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी हाशिमपुर चौराहा थाना जार्जटाउन, पांचू पासी उर्फ रितिक पुत्र रोशन पासी निवासी हाशिमपुर चौराहा थाना जार्जटाउन व प्रमोद कुमार जायसवाल पुत्र शिव प्रकाश जायसवाल निवासी इन्द्रपुरी कालोनी बैरहना थाना कीडगंज को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उक्त जुआरियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते, 870 रूपये/- मालफड़ व 270 रूपये/- माल जामातलाशी बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जार्जटाउन में जुआं अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।