प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में रील बनाने के चक्कर मे कुछ युवक चलती कार की खिड़की से लटकते हुए 'हम हैं बाप के शहर के' गाने पर स्टंट करते हुए जा रहे हैं। जबकि इससे दुर्घटना भी हो सकती है।
रील बनाते कुछ युवक तेज गति से एक्सयूवी कार को जिगजैग ड्राइव कर रहे हैं। बैक ग्राउंड में गाना चल रहा है कि 'हम हैं बाप शहर के' कई लोग कार सवार युवकों को देखकर हड़बड़ाकर अपने वाहन बगल करते दिख रहे हैं। फिलहाल इसकी शिकायत प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर और डीजीपी से की गई है।
एक्सयूवी कार नंबर यूपी 70 सीएच 0044 है और उसकी खिड़की से लटककर कुछ युवा स्टंट करते दिख रहे हैं। कार लहराकर चल रही है और युवा स्टंट कर रील बना रहे हैं। गाड़ी में भाजपा का स्टीकर और झंडा लगा हुआ है। फिलहाल स्टंट करने वाले कौन हैं इसका अभी पता नहीं चल सका है। जिस एक्सयूवी कार से स्टंट किया जा रहा है। वह प्रयागराज के आरटीओ डिपार्टमेंट में ब्रहमानंद मिश्रा के नाम से रजिस्टर्ड है। इसकी रील बनाने में हाई म्यूजिक का भी प्रयोग किया गया है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्टंड करने वाले युवाओं की खोज हो रही है। फिलहाल युवकों की इस करतूत को लेकर लोगों मे चर्चाएं तेज रहीं। विडियो आने के बाद पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।