मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा निकेतन बालिका जूनियर हाई स्कूल लखनपुर मेजा की प्रधानाचार्य भानुमति तिवारी का कार्यकाल पूरा होने पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भानुमति तिवारी को सम्मानित कर विदाई दी गई।
विदाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची ग्राम प्रधान लखनपुर नीलम नीलम तिवारी ने कहा कि वैसे तो शिक्षक के सेवानिवृत्त की कोई आयु नहीं होती लेकिन व्यवस्था गत स्वरूप में सभी सरकारी कर्मचारी को एक न एक दिन कार्य से निवृत होना पड़ता है। लगभग 32 वर्ष तक इस विद्यालय में अपनी सेवा देने वाली प्रधानाचार्य ने कई आयाम निर्मित किए।
कभी एक शिक्षक की भूमिका में अपनी उपादेयता साबित किया तो निवर्तमान में प्रधानाचार्य के पद पर पदस्थ सीन हो अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती आई है।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य भानुमति तिवारी ने अपनी सेवा काल के अनुभवो को साझा किया। कहां की बुनियादी शिक्षा को लेकर लोगों के मन में पर्याप्त भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है योग्य शिक्षकों की फौज यहां भी है जरूरत है सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने और व्यवस्था को धरातल पर उतारने की। अपने सेवाकाल में मैंने यही अनुभव किया कि यदि पूरे मनोयोग से कार्य किए जाए तो इस विद्यालय के बच्चे हर स्तर पर चुनौती दे सकते हैं। इस दौरान प्रधान नीलम तिवारी ने उन्हें स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रबंधक नीलम तिवारी, रंजीता यादव,पूनम पांडेय,संदीप तिवारी,राजीव तिवारी,श्वेता तिवारी,देवकांत दुबे,यदुबिर सिंह,रंजना बिंद, आरती विश्वकर्मा,रविशंकर दुबे सहित समस्त बच्चे मौजूद रहे।