प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड में घायल दुसरे गनर राघवेन्द्र सिंह की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। एक गनर आरक्षी संदीप निषाद की मौके पर ही उमेश पाल के साथ मौत हो गई थी। बता दें कि पांच छह दिन पहले दर्जनों बदमाशों ने राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली व बम मारकर हत्या कर दी थी। जिसमे उमेश पाल के साथ उनके गनर आरक्षी संदीप निषाद की मौके पर मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल दुसरे गनर आरक्षी राघवेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्वरुप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होते देख डाक्टरों की निगरानी में उन्हे पीजीआई रिफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान छठवें दिन गोली व बम से घायल राघवेन्द्र ने दम तोड़ दिया। घटना मे पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। एक हत्यारोपी को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया जबकि दो और हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ व पुलिस टीम लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है।
![]() |
आरक्षी राघवेंद्र सिंह- फाइल फोटो |
राघवेन्द्र की मौत से उनके परिजनों मे मचा कोहराम
अमेठी जिले के लालगंज क्षेत्र के कोरिहर गांव निवासी राघवेंद्र के पिता रामसुमेर सिंह पुलिस विभाग में सिपाही थे, जिनका बीमारी से देहांत हो गया था। राघवेंद्र को मृतक आश्रित के रूप में नौकरी मिली थी। परिवार में मां अरुणा, बहन अर्चना और भाई ज्ञानेंद्र हैं। पांच मई को राघवेंद्र की शादी भी तय है। प्रयागराज में हुई घटना में अपराधियों ने राघवेंद्र पर बम से हमला करते हुए गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय से पीजीआई रिफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान राघवेन्द्र की मौत हो गई। उनकी मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।