Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नवरात्र पर विंध्याचल जाने के लिए हर आधे घण्टे पर मिलेगी रोडवेज बस

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। चैत्र नवरात्र के मौके यूपी रोडवेज ने विंध्याचल की राह आसान की है। रोडवेज के प्रयागराज परिक्षेत्र ने नवरात्र के मौके पर विंध्याचल के लिए हर 30 मिनट पर बस चलाने का निर्णय लिया गया है। बसों का संचालन 21 मार्च की रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा। 30 मार्च तक नवरात्र के मौके पर प्रयागराज के जीरोरोड बस स्टेशन से यात्रियों को विंध्याचल के लिए बसें मिलेंगी।
रोडवेज ने चैत्र नवरात्र के लिए कुल 180 बसों का इंतजाम किया है। इसमें से 115 बसें प्रयागराज रीजन से चलेंगी, जबकि 65 बसें वाराणसी क्षेत्र की रहेंगी। प्रयागराज स्थित जीरोरोड से बसों का संचालन सुबह पांच बजे से होगा। यहां कुल 50 बसों का आवंटन किया गया है। 21 मार्च की रात 12 बजे तक बसें हर आधे घंटे पर मिलेंगी। इस दौरान अगर भीड़ बढ़ती है तो रात भर बसें चलाई जा सकती हैं।
रोडवेज प्रयागराज परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि चैत्र नवरात्र के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए जाते हैं। इसी वजह से हर 30 मिनट पर बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि एआरएम मिर्जापुर हरि शंकर पांडेय को संपूर्ण मेला के लिए रोडवेज की ओर से मेलाधिकारी नियुक्त किया गया है। मेला अवधि में प्रयागराज और वाराणसी क्षेत्र की 25-25 बसें रिजर्व में भी रखी जाएंगी।
नवरात्र के मौके पर कौशांबी के कड़ा धाम भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। वहां जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी रोडवेज बसों का संचालन करेगा। यह बसें लीडर रोड बस स्टेशन से चलेंगी। हालांकि इनकी संख्या अभी निर्धारित नहीं की गई है।

मार्ग वार इस तरह से होगा बसोें का संचालन

मिर्जापुर-वाराणसी - 65

मिर्जापुर-प्रयागराज - 50

मिर्जापुर-जौनपुर-आजमगढ़ - 25

मिर्जापुर - घोरावल - 05

मिर्जापुर- राबर्टसगंज - 30

मिर्जापुर - हनुमना - 05

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad