मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आगमन को लेकर एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय ने शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज प्रांगण में पहुंचे। एसडीएम विद्यालय के चेयरमैन सुशील मिश्रा एवं प्रबंधक डॉक्टर स्वतंत्र मिश्रा के साथ हर बिंदु की बारीकी से जांच किया। प्रवेश मार्ग मंच एवं अन्य सभी स्थानों का निरीक्षण करके ऊपर रिपोर्ट प्रेषित किया।वहीं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कार्यक्रम को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अवर अभियंता बीके चौरसिया के नेतृत्व में पूरी फौज दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज के प्रांगण में जुटी है।
गौरतलब है कि आगामी 2 अप्रैल को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का क्षेत्र के गोसौरा कला स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय भवन का लोकार्पण करने का कार्यक्रम है।इसी के मद्देनजर विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने मातहतों के साथ कालेज के प्रांगण में डेरा डाले हुए हैं।