सम्पूर्ण समाधान दिवस मे छाए रहे राजस्व व पुलिस से संबंधित मामले
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे तहसीलदार डॉ विशाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे सबसे ज्यादा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व विकास से संबंधित मामले छाए रहे। जबकि समिति चुनाव व बिजली विभाग के हड़ताल को लेकर समाधान दिवस मे क्षेत्रीय अधिकारियों की अनुपस्थिति रही और फरियादियों की भीड़ भी कम रही। उसके बावजूद समाधान दिवस मे 207 शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी 200 शिकायतों के लिए संबंधित को अवगत कराया गया। 207 शिकायतों में राजस्व से संबंधित 59 मामले, पुलिस से संबंधित 60 मामले, विकास से संबंधित 52 मामले, समाज कल्याण से संबंधित 2 मामले, स्वास्थ्य से संबंधित 3 मामले, शिक्षा से संबंधित 2 मामले व अन्य 28 मामले रहे। तहसीलदार डॉ विशाल शर्मा ने सभी फरियादियों की बारी-बारी से फरियाद सुनी और मौके पर सात का निस्तारण किया।