प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड में करारी कस्बे के एक चर्चित सपा नेता के मुंहबोले बेटे को प्रयागराज एसटीएफ ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। नेता का बेटा माफिया अतीक के गैंग के लिए काम करता था। बेटे को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही नेता की तबीयत बिगड़ गई है। उसे दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है।
करारी के एक सपा नेता की प्रयागराज की महिला से नजदीकी है। महिला के एक बेटा भी है। बेटा नेता को पिता मानता है। यह बेटा माफिया अतीक के गैंग में काम करता है। सूत्रों की मानें तो बेटा ही नेता की अतीक से मुलाकात कराया करता था। नेता के यहां अतीक अहमद आ चुका है। अब बेटे को हिरासत में लिए जाने की जानकारी होने के बाद नेता की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
नेता इलाज के लिए दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा है। वहीं चर्चा रही कि नेता को डर सता रहा है कि एसटीएफ कहीं उसके यहां भी दस्तक न दे दे। इसे लेकर उसने पहले से ही खुद को महफूज रखने की तैयारी कर ली है और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है।