मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़कें टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गईं हैं।जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं।
इन इन क्षतिग्रस्त सड़कों से एक बार गुजरने वाले राहगीर दोबारा जाने से कतराते हैं। ग्रामीणों ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन सड़कों का मरम्मत नहीं हो सकी।मेजा - मांडा मुख्य मार्ग से जमुआ ऊंचडीह बसद्दा, मेंडरा से कूंची व गुनई से जमुआ सहित क्षेत्र के दो दर्जन संपर्क मार्ग की अभी तक मरम्मत कार्य न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। आए दिन राहगीर जहां इस सड़क के गड्ढों में गिरकर चोटिहिल हो जातें है।वही चार पहिया वाहन हिलोरे मारकर चलते हैं,जिससे अन्य राहगीरों के लिए खतरा बना रहता है। सड़क खराब होने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। गांवों के मरीजों को भी मेजा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आने में दिक्कतें होती हैं।
मेंडरा से कूंची होते हुए नेवढ़िया गांव तक जाने वाली सड़क भी गड्ढे में बदल गई है। बारिश और बाढ़ के समय सड़क पर जलभराव हो जाता है। लोगों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।
सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण सड़क पर चलना दूभर हो गया है। कई बार शिकायत की गई है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्र की टूटी सड़कों की मरम्मत कराने की पुरजोर मांग की है।