मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
उप जिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील मेजा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम ने लोगों की शिकायतों को सुनते हुए विकास, पुलिस, स्वास्थ्य,शिक्षा एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को टीम बनाने एवं मौके पर जाकर प्रकरण की जांच कर शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। एसडीएम ने प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच, कार्रवाई एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी कि निस्तारण में विलम्ब पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए। उपजिलाधिकारी मेजा विंनोद कुमार पांडेय ने हल्का लेखपालों से तालाब पर कब्जा करने वालों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 207 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें राजस्व विभाग की 59, पुलिस विभाग की 60, विकास की 52, समाज कल्याण की 3, स्वास्थ्य विभाग की 03, शिक्षा विभाग की 02 एवं अन्य विभागों की 28 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से सम्बंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त करते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर तहसीलदार मेजा विशाल शर्मा,नायब तहसीलदार,सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)रमाकांत पांडेय, सहायक विकासअधिकारी(समाज कल्याण) सुशांतु पांडेय सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।।