मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत बोर्ड परीक्षा का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कॉलेज समहन में केंद्राध्यक्ष रविंद्र नाथ के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई। विगत 23 फरवरी से परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा था जो 20 मार्च को संपन्न हुआ।परीक्षा सकुशल संपन्न होने पर शिक्षक व विद्यार्थी एक दूसरे को बधाई देते रहे। जीआईसी के प्राचार्य रविंद्र नाथ ने कहा कि सनातन परंपरा की रक्षा के लिए संस्कृत कृत संकल्पित रहा है। संस्कृत विद्यालय समहन को श्रीनाथ संस्कृत विद्यालय सिरसा, सुबोधिनी संस्कृत विद्यालय मांडा, भईयां संस्कृत विद्यालय, खरदहन का पूरा संस्कृत विद्यालय,कोहडार संस्कृत विद्यालय व दो वित्त विहीन विद्यालय का केंद्र बनाया गया था।प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में रजनीश पांडे, हरि शंकर पांडे, कृपाशंकर, बालकृष्ण मिश्र, शशिभूषण द्विवेदी, रामेश्वर त्रिपाठी सच्चिदानंद पांडेय, शिवनन्दन ओझा,अनिल तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी कयोगदान सराहनीय रहा।