Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उपरौडा: समिति चुनाव मे गहमागहमी, भारी संख्या मे पुलिस मौजूद

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा तहसील मे सभी समितियों पर चुनाव कराए जा रहे हैं। सभी जगहों पर शांति पूर्वक चुनाव हो रहा है। वहीं उरुवा विकासखण्ड के उपरौडा लोहारी साधन सहकारी समिति पर भारी गहमागहमी रही। जिसको लेकर पीएसी फोर्स तैनात की गई और विवाद की स्थिति समझ में आने पर एसीपी मेजा व कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। 

SV News

बता दें कि शनिवार को उपरौडा साधन सहकारी समिति मे डायरेक्टर चुनाव को लेकर भारी गहमागहमी रही। विवाद की स्थिति समझ में आने पर एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र, कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र, चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार, चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह, दरोगा परलोक चौधरी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। समिति के चुनाव मे भारी संख्या मे पुलिस व पीएसी को देखकर यह नही समझ में आ रहा था कि चुनाव समिति का है कि विधानसभा का है। समिति के अगल बगल रहे लोगों पर अराजकता के संदेश वश पुलिस की पैनी नजर थी। कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न कराया जा रहा है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad